एमआइटी में एलुमनी मीट 12 को होगा
Alumni meet to be held at MIT on 12th
डायमंड, गोल्डन व सिल्वर जुबिली के पूर्व छात्र आयेंगे
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पूर्ववर्ती छात्रों का बहुप्रतीक्षित समागम एलुमनी मीट, 12 अक्टूबर को होगा. यह आयोजन तीन ऐतिहासिक सत्रों के छात्रों के लिए बेहद खास होगा, क्योंकि पहली बार डायमंड जुबिली (60 वर्ष), गोल्डन जुबिली (50 वर्ष) व सिल्वर जुबिली (25 वर्ष) का संयुक्त रूप से भव्य उत्सव मनाया जायेगा. इस मीट में 1965 बैच के पूर्ववर्ती छात्र कॉलेज छोड़ने के छह दशक बाद अपनी डायमंड जुबिली सेलिब्रेट करेंगे. वहीं, 1975 बैच के छात्रों की जुटान उनकी गोल्डन जुबिली का गवाह बनेगा, जबकि 2000 बैच के छात्र सिल्वर जुबिली मनाएंगे. इन विशेष सत्रों के अलावा, अन्य सभी सत्रों के पूर्ववर्ती छात्र भी इस महामिलन का हिस्सा बनेंगे.
नौ घंटे का शिड्यूल व पुरस्कार वितरण
एमआइटी एलुमनी एसोसिएशन (मीटा) की ओर से आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सुबह 9.30 से शाम 6.30 बजे तक चलने वाला यह कार्यक्रम पूरे नौ घंटे का होगा. कार्यक्रम एवीएच (एवीएच) में आयोजित किया जायेगा. मीटा के मुख्य संरक्षक व प्राचार्य डॉ एमके झा ने कार्यक्रम का विस्तृत शिड्यूल जारी कर दिया है. कॉलेज छोड़ने के 60 साल बाद मिलने को लेकर 1965 बैच के छात्रों में खास उत्साह देखा जा रहा है. इस वर्ष एलुमनी मीट में, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले छह पूर्ववर्ती छात्रों को ””डिस्टिंग्विस्ट एलुमनी अवार्ड”” से सम्मानित किया जायेगा. पुरस्कार पाने वाले प्रतिष्ठित नामों में 2010 बैच की आइटी छात्रा व अभिनेत्री फलक खान भी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
