संपर्क क्रांति में अवैध फाइन वसूलने का आरोप, रेलवे ने शुरू की जांच

Allegations of illegal fines being collected

By LALITANSOO | October 24, 2025 7:33 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

छठ पर्व को लेकर दिल्ली समेत अन्य महानगरों से आने वाली ट्रेनों में भारी भीड़ के बीच, गलत तरीके से फाइन वसूलने का एक गंभीर मामला सामने आया है. यह मामला नयी दिल्ली से दरभंगा जाने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन गाड़ी संख्या-12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से जुड़ा है. यात्री मनजीत रॉय ने इस संबंध में रेलवे अधिकारियों से शिकायत की है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

मनजीत रॉय नाम के यात्री ने अपनी शिकायत में ऑनलाइन भुगतान की गई एक रसीद को टैग करते हुए आरोप लगाया कि टीटीइ ने उनसे 200 रुपये का भुगतान कराया. यह भुगतान कथित तौर पर संतोष कुमार के नाम पर किया गया, लेकिन यात्री को आधिकारिक रेलवे रसीद नहीं दी गई. यात्री की शिकायत को समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक ने संज्ञान में लिया. चूंकि यह मामला संबंधित क्षेत्र (उत्तर रेलवे) के अंतर्गत आता है. इसलिए डीआरएम लखनऊ की ओर से बताया गया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक लोक शिकायत निरीक्षक को तुरंत जांच के लिए भेजा गया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद अवैध वसूली में शामिल कथित कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है