मॉडल अस्पताल में पुराने अस्पताल की सभी सामग्री होगी शिफ्ट
All the material of the old hospital will be shifted
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में बने मॉडल अस्पताल में पुराने अस्पतालों की सभी सामग्री शिफ्ट की जायेगी. सीएस डॉ अजय कुमार ने कहा कि अधीक्षक को पत्र लिखा गया है. उन्होंने कहा कि एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, एसी, पैथोलॉजी समेत डॉक्टरों की सभी सामग्री समेत अन्य उपकरण शिफ्ट की जायेगी. जल्द ही मरीजों को आधुनिक सुविधाएं मिलने लगेंगी. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार कहा कि मॉडल अस्पताल में पहले ओपीडी शुरू होगी, उसके बाद आइपीडी और फिर ओटी सेवा मरीजों को मिलने लगेगी. सीएस ने बताया कि पूरा अस्पताल अब मॉडल अस्पताल में शिफ्ट हो जाएगा. इसमें 16 विभाग की ओपीडी इस अस्पताल में चलेगी. ओपीडी के बाहर मरीजों के बैठने की भी व्यवस्था की गयी है. पहले तल पर आइपीडी और ओटी की व्यवस्था की गयी है, जबकि निचले तल पर 20 बेड की इमरजेंसी बनायी गयी है. बताया कि यहां मरीजों के इलाज के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के कार्यालय भी शिफ्ट किये जायेंगे. इधर इस वार्ड में प्रवेश करते ही मरीजों की आरंभिक जांच के लिए ट्रायज रूम बनाया गया है. जांच के बाद बीमारी के स्तर को देखते हुए मरीजों को इमरजेंसी वार्ड के यलो, ग्रीन या रेड रूम में शिफ्ट किया जायेगा. मॉडल सदर अस्पताल के नये भवन में ग्राउंड फ्लोर के ठीक ऊपर फर्स्ट फ्लोर पर मेडिकल वार्ड एवं सर्जरी वार्ड को स्थापित किया गया है. जहां इनडोर सेवा के तहत मरीजों को भर्ती किया जायेगा. नये भवन में मरीजों के लिए कुल 100 बेड लगाये जायेंगे, जिसमें सर्वाधिक बेड मेडिकल और सर्जरी वार्ड में उपलब्ध होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
