आज और कल भी धूल भरी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट
आज और कल भी धूल भरी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट
देर शाम शहर में कई जगहों पर बारिश, ग्रामीण इलाकों में ओलावृष्टि
उत्तर बिहार के जिलों में अगले दो दिन 18 व 19 अप्रैल को धूल भरी आंधी और बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की गयी है. वहीं गरज वाले बादल के साथ बारिश की भी संभावना जतायी गयी है. हालांकि देर शाम शहर में कई जगहों पर बारिश हुई. वही ग्रामीण इलाकों में बारिश के साथ ओला गिरने से फसलों को नुकसान भी हुआ. मौसम विभाग की ओर से 22 अप्रैल तक का पूर्वानुमान जारी किया गया है. इसके तहत इस अवधि में तेज सतही हवा चलने का अनुमान है. मौसम विभाग वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. इस विक्षोभ के चलते वातावरण में नमी बढ़ गई है और तेज हवाएं चल रही हैं. जिससे धूल भरी आंधी की स्थिति बन रही है. आने वाले अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 34-38 डिग्री व न्यूनतम 22 से 24 डिग्री के बीच रह सकता है. गुरुवार को शाम में तेज हवा के साथ मौसम में बदलाव हुआ. अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
लोगों से सतर्क रहने की अपीलमौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें. खासकर खुले मैदानों, पेड़ों और बिजली के खंभों से दूर रहने की सलाह दी गई है. किसानों को भी अपनी फसलों और पशुधन की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाने के लिए कहा गया है. विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि आंधी के दौरान विजिबिलिटी काफी कम हो सकती है. इसलिए वाहन चालकों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
