Muzaffarpur Newsचैंपियनशिप के लिए बिहार टीम में अहमर का चयन

स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप अंडर-20 में जिले के अहमर इस्लाम का चयन हुआ है

By KUMAR GAURAV | April 23, 2025 6:57 PM

नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur News स्वामी विवेकानंद राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप अंडर-20 में जिले के अहमर इस्लाम का चयन हुआ है. बिहार टीम के लिए समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी में 9 से 21 अप्रैल तक ट्रेनिंग कैंप लगा था. विभिन्न जिलों से 30 खिलाड़ियों का चयन हुआ. इसके बाद 22 अप्रैल को अंतिम रूप से 18 खिलाड़ी चुने गये. इसमें यंग बॉयज फुटबॉल क्लब मुजफ्फरपुर के गोलकीपर खिलाड़ी अहमर इस्लाम का चयन नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार टीम में हुआ है. प्रतियोगिता के लिए बिहार फुटबॉल टीम नारायणपुर, छत्तीसगढ़ के लिए 23 अप्रैल को पटना से रवाना हुआ. जिला फुटबॉल संघ के सचिव सह बिहार फुटबॉल संघ के अध्यक्ष प्रसेनजीत मेहता ने टीम को शुभकामना दी. मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष अश्विनी खत्री, मुख्य संरक्षक पंकज कुमार, डॉ फिरोजुद्दीन फैज, शैलेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष मो सलाउद्दीन, अनिल सिंह, चंद्रशेखर, कार्यकारी सचिव सुनील सिंह, पंकज सिंह, चंदन, रेफरी संघ के दीपक ने अहमर को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है