सहरसा जंक्शन से अब खुलेगी अहमदाबाद-बरौनी ट्रेन
यह ट्रेन अब सीधे सहरसा तक जायेगी और वहां से वापस अहमदाबाद लौटेगी. गाड़ी ट्रेन नंबर 19483 अहमदाबाद से रात 12:35 बजे खुलेगी
कोसी क्षेत्र के रेलयात्रियों को मिलेगी सहूलियत
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअहमदाबाद और बरौनी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस (19483-19484) का विस्तार अब सहरसा तक कर दिया गया है. इस बदलाव से गुजरात व बिहार के कोसी क्षेत्र के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. यह ट्रेन अब सीधे सहरसा तक जायेगी और वहां से वापस अहमदाबाद लौटेगी. गाड़ी ट्रेन नंबर 19483 अहमदाबाद से रात 12:35 बजे खुलेगी और तय समय पर बरौनी पहुंचेगी. बरौनी से यह शाम 6:40 बजे खुल कर रात 10:55 बजे सहरसा पहुंचेगी. वहीं सहरसा से अहमदाबाद वापसी में, 19484 सहरसा से शाम 4:40 बजे खुलेगी और बरौनी 7:25 बजे पहुंचेगी. यहां से यह ट्रेन रात 7:35 बजे खुल कर अगले दिन दोपहर 11:55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर भी होगा ठहराव
बरौनी व सहरसा के बीच यह ट्रेन बेगूसराय, खगड़िया, मानसी व सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी. रेलवे के इस फैसले से इन क्षेत्रों के लोगों को लंबी दूरी की यात्रा के लिए एक सीधा विकल्प मिल गया है, जिससे उनका समय व पैसा दोनों बचेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
