सदर अस्पताल में बना एइएस वार्ड हुआ अपडेट

सदर अस्पताल में बना एइएस वार्ड हुआ अपडेट

By Kumar Dipu | May 18, 2025 9:07 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में बने एइएस वार्ड को फिर से अपडेट किया गया है. सीएस के निरीक्षण के दौरान मिली खामियाें को ठीक किया गया है. खराब एसी और पंखा व ऑक्सीजन सप्लाई शुरू हो गई है. चिकित्सकों का भी रोस्टर बना कर उन्हें रहने का निर्देश दिया गया है. एएनएम और चिकित्सकों को ड्यूटी के दौरान वार्ड में मौजूद रहने की फोटो खिंच कर ग्रुप पर भेजने को कहा गया है. यहां बता दें कि पिछले सप्ताह सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान चिकित्सक मौजूद नहीं थे. कुछ देर बात चिकित्सक पहुंचे. इस दौरान सीएस ने निर्देश दिया कि समय पर चिकित्सक की उपस्थिति दर्ज करायें. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि निरीक्षण के दौरान चिकित्सक समय पर मौजूद नहीं थे. उन्हें चेतावनी दी गई कि वह समय पर वार्ड में रहें. निरीक्षण के दौरान एइएस वार्ड में दवा से लेकर अन्य सुविधाएं जो एइएस पीड़ित बच्चों को दी जानी है. उसको देखा गया. हालांकि कुछ दवाएं मौजूद नहीं थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है