एइएस कंट्रोल रूम अब कोरोना के लिए भी काम करेगा
AES control room will now work for corona as well
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर कोरोना के केस अगर बढते हैं तो उसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. कोरोना को लेकर आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए में कंट्रोल रूम बनाये जायेंगे. यह कंट्रोल रूम एइएस के जो बने हैं, उसी को इस्तेमाल किये जायेंगे. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में एंबुलेंस भी तैनात अलग से किये जायेंगे. सीएस ने बताया कि पीएचसी को अतिरिक्त किट भी अलग से तैयार रखे गये हैं. बताया कि जहां स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान किया जायेगा. इसके लिए कंट्रोल रूम का नंबर भी पहले ही जारी कर दिये गये हैं. अगर किसी को कोरोना की जानकारी देनी है तो वह कंट्रोल रूम में फोन करेंगे. इसके बाद कंट्रोल रूम से संबंधिक पीएचसी, सीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेंस सेंटर को सूचना दी जायेगी. इसके बाद वहां से चिकित्सकों की टीम एंबुलेंस के साथ पहुंच जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
