Muzaffarpur News एइएस : प्रखंडों में 1193 नर्स करेंगी काम

प्रखंडों में 1193 नर्स और 355 डॉक्टरों की तैनाती कर दी गयी है. 355 मेडिकल ऑफिसर, सीएचओ, आयुष चिकित्सक कार्य कर रहे हैं.

By Kumar Dipu | April 19, 2025 7:26 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

Muzaffarpur News

जिले में एइएस व जेई से बचाव के लिए हर स्तर पर काम हो रहा है. सभी प्रखंडों में 1193 नर्स और 355 डॉक्टरों की तैनाती कर दी गयी है. 355 मेडिकल ऑफिसर, सीएचओ, आयुष चिकित्सक कार्य कर रहे हैं. इसके अलावा आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं को ओआरएस के पैकेट व पेरासिटामोल के सीरप व टेबलेट का भी वितरण पीएचसी से हो रहा है.

सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि एइएस को लेकर हर गतिविधि पर राज्य अपनी पैनी नजर रखे हुए है. ऐसे में हर सोमवार को वीसी के माध्यम से राज्य पदाधिकारियों ने सीएस, जिला वीबीडीसी पदाधिकारी, एमओआइसी से से जुड़े अन्य पदाधिकारियों के साथ एइएस की वर्तमान स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इसके साथ ही बेड व प्रचार-प्रसार की वास्तविक स्थिति क्या है? इसकी भी जानकारी ले रहे हैं. जिला वीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने बताया कि राज्य की तरफ से टैग वाहन, ट्रेनिंग व प्रचार-प्रसार के साथ उपचार की व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है. जिलास्तर से भी चमकी से निपटने के लिए चरणबद्ध कार्य किये जा रहे हैं. प्रत्येक पंचायत से पांच वाहन टैग हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है