एडीआरएम ने किया बीबीगंज गुमटी का निरीक्षण, जाम की समस्या से मिलेगी निजात

एडीआरएम ने किया बीबीगंज गुमटी का निरीक्षण, जाम की समस्या से मिलेगी निजात

By Devesh Kumar | September 19, 2025 7:24 PM

::: समस्तीपुर मंडल के एडीआरएम हैं आलोक कुमार झा, विशेष सैलून से पहुंचे थे मुजफ्फरपुर

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

समस्तीपुर रेल मंडल के एडीआरएम आलोक कुमार झा ने शुक्रवार को मुजफ्फरपुर-कपरपुरा रेलखंड पर स्थित बीबीगंज रेलवे गुमटी नंबर चार और बीबीगंज रेल ब्रिज के पास क्रॉस प्वाइंट का निरीक्षण किया. उनका यह दौरा विशेष सैलून से हुआ, जिससे उन्होंने मौके पर रुककर तकनीकी पहलुओं को समझा और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली. बताया जाता है कि बीबीगंज में नये सिग्नल और क्रॉस प्वाइंट के स्थापित होने के बाद से यह रेलवे गुमटी अक्सर 22 से 30 मिनट तक बंद रहती है, जबकि सामान्य समय पांच मिनट का होता है. इसके अलावा, अगर सीतामढ़ी और बापूधाम मोतिहारी रेलखंड पर एक साथ ट्रेन आ जाएं, तो यह गेट 40 से 45 मिनट तक बंद रहता है. इस लंबी देरी के कारण ब्रह्मपुरा भगवानपुर एनएच 27 और ब्रह्मपुरा-दामोदरपुर-देवरिया मुख्य मार्ग पर भारी जाम लग जाता है, जिससे आम लोगों को खासी परेशानी होती है. कई बार गेटमैन और राहगीरों के बीच विवाद भी देखने को मिलता है. एडीआरएम के इस निरीक्षण से यह उम्मीद जगी है कि अब इस समस्या का जल्द ही कोई समाधान निकाला जायेगा, जिससे क्षेत्र के लोगों को घंटों जाम में फंसे रहने की परेशानी से मुक्ति मिल सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है