मौर्य एक्सप्रेस में जवान की बिगड़ी तबीयत, मुजफ्फरपुर में कराया गया अस्पताल में भर्ती
Admitted to hospital in Muzaffarpur
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सिवान के जीरादेई निवासी सेना के जवान मनोज कुमार यादव की मौर्य एक्सप्रेस में अचानक तबीयत खराब हो गई. यात्रा के दौरान सीने में तेज दर्द होने के बाद उन्हें तत्काल मुजफ्फरपुर जंक्शन पर उतारा गया. फिलहाल, उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मनोज कुमार यादव मौर्य एक्सप्रेस से रांची जा रहे थे. रास्ते में उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्होंने इसकी सूचना ट्रेन के टीटीइ को दी. टीटीइ ने तुरंत सोनपुर कंट्रोल रूम को सूचित किया, जिसके बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जवान को उतारने का फैसला लिया गया. जंक्शन पर पहले से मौजूद रेलवे के चिकित्सक ने मनोज कुमार की प्रारंभिक जांच की. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और उन्हें सदर अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी. रेल प्रशासन के इस त्वरित कदम की वजह से जवान को समय पर चिकित्सीय सहायता मिल सकी. वर्तमान में उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
