बीआरएबीयू: चार वर्षीय बीएड में दाखिला अगले सप्ताह से, पहली मेरिट लिस्ट जल्द होगी जारी

Admission to four-year B.Ed.

By LALITANSOO | November 28, 2025 8:22 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू होने जा रही है. विश्वविद्यालय प्रशासन एक से दो दिनों के भीतर पहली मेधा सूची (मेरिट लिस्ट) जारी करने की तैयारी में है. पहली मेरिट लिस्ट में शामिल छात्र-छात्राओं को नामांकन लेने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाएगा. विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित अवधि में दाखिला नहीं लेने वाले छात्रों के नाम पर दुबारा विचार नहीं किया जाएगा. इसके बाद, बची हुई सीटों के लिए जल्द ही दूसरी मेधा सूची जारी कर दी जाएगी. सूत्रों के अनुसार, पहली मेधा सूची में चार बीएड कॉलेजों को एक-एक सौ विद्यार्थियों का आवंटन किए जाने की संभावना है. इस कोर्स के लिए जिन छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, उनमें से अब तक करीब 650 से अधिक विद्यार्थियों ने काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली है. विश्वविद्यालय का लक्ष्य है कि जल्द से जल्द नामांकन प्रक्रिया पूरी कर शैक्षणिक सत्र शुरू किया जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है