दिन में गर्मी, रात में बंद करना पड़ रहा एसी-कूलर
AC-cooler has to be switched off at night
तेजी से बदल रहा है मौसम का मिजाज वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मौसम में अब तेजी से बदलाव महसूस किया जा रहा है. दिन व रात के तापमान में बड़ा अंतर देखने को मिल रहा है. रात में न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होने से अब लोगों को ठंड लगने लगी है. रात गहराते ही एसी व कूलर बंद करना पड़ रहा है. हालांकि, दिन में गर्मी बनी हुई है. बुधवार को तेज धूप के कारण दिन में लोगों को उमस व बेचैनी हुई. मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, बुधवार को अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम 23.4 डिग्री (सामान्य से 1.2 डिग्री कम) रहा. रात के तापमान में आई यह गिरावट से मौसम बदलने का अहसास हो रहा है. वर्तमान में हवा की गति 2 किमी प्रति घंटे है. यह पुरवा है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले दिनों में मौसम सूखा रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
