मुशहरी. मुशहरी थाना क्षेत्र के तरौरा चौड़ स्थित एक कॉलेज के पास पोखर में एक महिला का शव गुरुवार को पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक महिला की पहचान गोपालपुर तरौरा निवासी रेखा देवी उम्र 34 वर्ष पति नवीन कुमार के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन पहले किसी बात को लेकर घर में झगड़ा हुआ था. उसके पति नवीन कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम घर की महिलाओं में आपस में झगड़ा होने पर वह घर से नाराज होकर निकली. काफी खोजबीन कर बाद भी नहीं मिली. इसकी सूचना थाना मुशहरी को दी गई. पोखर के पास उसका शव पानी में मिला. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता दलबल के साथ तरौरा चौर स्थित पोखर के पास पहुंच कर पहले शव को बाहर निकलवाया. उसके बाद शव की पहचान हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक इस संबंध में कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है. वहीं मृतक के मायके वाले ससुराल वालों पर हत्या कर देने का आरोप लगा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है