मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन पर दानापुर के पास फेंका पत्थर

A stone thrown near Danapur on the

By SANJAY KUMAR | March 17, 2025 12:29 AM

स्लीपर एस-2 के यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों से की शिकायत वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने वाली गाड़ी संख्या-05219 क्लोन स्पेशल एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने का मामला सामने आया है. बीते शनिवार को चलती ट्रेन पर हुई इस घटना को लेकर यात्रियों ने इसीआर के अधिकारी व सोनपुर मंडल के अधिकारियों को टैग कर शिकायत की है. इसमें गाड़ी के स्लीपर एस-2 में सफर कर रहे यात्री एसके श्रीवास्ताव ने बताया कि शनिवार 15 मार्च को मुजफ्फरपुर से खुलने के बाद गाड़ी पाटलीपुत्र से दानापुर की ओर बढ़ रही थी, इस दौरान ट्रैक किनारे कई झोपड़ी बने हैं, जहां से कुछ युवा व बच्चे ट्रेन पर पत्थर चलाए, कुछ यात्रियों ने बताया इससे पहले भी इस पाटलीपुत्र से दानापुर के बीच इस तरह की घटना हुई है. किसी यात्री को चोट नहीं लगी, लेकिन कभी भी इस तरह की हरकत से यात्री घायल हो सकते हैं. मामले में आरपीएफ व जीआरपी को कार्रवाई करने की बात कही गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है