चंदवारा पुल के एप्रोच पथ के लिए जेल चौक से सिपाहपुर तक बनेगी सड़क
चंदवारा पुल के एप्रोच पथ के लिए जेल चौक से सिपाहपुर तक बनेगी सड़क
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर चंदवारा पुल को जल्द चालू होने की संभावना है. चंदवारा पुल के एप्रोच पथ निर्माण फेज-2 के तहत जेल चौक से सिपाहपुर (पुराना दरभंगा रोड) तक 2.95 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होना है जिस पर करीब 120 करोड़ रुपये (80 करोड़ जमीन अधिग्रहण) से अधिक खर्च किए जाएंगे. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है. अब टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. इस बीच पुल निर्माण विभाग की ओर से एप्रोच पथ बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस संबंध में विभाग की ओर से जिला भू-अर्जन कार्यालय को अधियाचना भेजी गई है. इसमें पांच मौजा में 11.8218 एकड़ भूमि अधिग्रहण होना है. समाहर्ता की ओर से इसकी स्वीकृति मिल चुकी है. अब उक्त इलाके में सामाजिक प्रभाव का आकलन किया जाएगा. समाहर्ता ने चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान, पटना के निदेशक को पत्र भेजकर इससे अवगत कराया है. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर सामाजिक प्रभाव का आकलन करने से संबंधित पूरी रिपोर्ट और इसपर खर्च होने वाली राशि का प्राक्कलन देने को कहा है. ताकि उक्त राशि शीघ्र उपलब्ध कराते हुए कार्य शुरू कराया जा सके. यहां होना है अधिग्रहण अंचल – मौजा – रकबा (एकड़ में) मुशहरी – सरैया चकमुस्तफा उर्फ सिपाहपुर – 0.8630 मुशहरी – हरपुर – 2.2810 मुशहरी – दामोदरपुर – 4.4700 मुशहरी – भगवतीपुर – 3.2898 मुशहरी – चकमोहब्ब्त – 0.9180
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
