प्लेटफॉर्म-7 पर मिर्गी का दौरा पड़ने से गिरा यात्री, सिर फूटा

A passenger fell on platform 7

By LALITANSOO | November 30, 2025 7:14 PM

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-7 पर रविवार की सुबह करीब 11 बजे उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब ट्रेन पकड़ने के लिए खड़े एक यात्री अचानक गिर गये. इस घटना में यात्री का सिर फूट गया और काफी खून निकलने लगा, जिससे मौके पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई. प्लेटफॉर्म पर मौजूद कुछ यात्रियों ने तत्काल रेलमदद के माध्यम से इसकी सूचना दी. शिकायत मिलते ही, रेलवे सुरक्षा बल की टीम तुरंत प्लेटफॉर्म पर पहुंची और डॉक्टरों को सूचित किया. डॉक्टरों की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायल यात्री विक्रम कुमार मिश्रा का प्राथमिक उपचार किया. आरपीएफ की द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, घायल यात्री विक्रम कुमार मिश्रा अपने भाई के साथ दिल्ली से आए थे, और अपने घर सीतामढ़ी जाने के लिए प्लेटफॉर्म संख्या-7 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे. यात्री के भाई ने बताया कि विक्रम को मिर्गी की शिकायत है, और उन्हें उसी का दौरा पड़ गया, जिसके कारण वह अचानक गिर गए. प्राथमिक उपचार और पूरी तरह से स्थिर होने के बाद, यात्री अपने भाई के साथ आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है