सोशल मीडिया पर ””हनीट्रैप”” का नया जाल : हाइ-प्रोफाइल लोगों को निशाना बना रही ””इनफ्लुएंसर””

सोशल मीडिया पर ''हनीट्रैप'' का नया जाल : हाइ-प्रोफाइल लोगों को निशाना बना रही ''इनफ्लुएंसर''

By CHANDAN | August 25, 2025 8:26 PM

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

सोशल मीडिया की चकाचौंध के पीछे छिपे धोखे का एक बड़ा जाल सामने आया है. तेलंगाना की रहने वाली एक तथाकथित ””सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर”” रक्षाण्या राजी अब बिहार में भी सक्रिय हो गई है. यह महिला अपने ग्लैमरस और हाई-प्रोफाइल जीवनशैली का दिखावा कर लोगों को हनीट्रैप में फंसाती है और फिर उनसे करोड़ों रुपये की ठगी करती है. मुजफ्फरपुर और पूरे उत्तर बिहार की पुलिस ने आम जनता, खासकर व्यवसायी वर्ग से इस शातिर ठग से सावधान रहने की अपील की है.

दोस्ती, हनीट्रैप और क्रिप्टो करेंसी का झांसा

पुलिस सूत्रों और ””साइबर दोस्त”” वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, रक्षाण्या खुद को एक सफल इनफ्लुएंसर के रूप में पेश करती है. वह महंगी पार्टियों, विदेश यात्राओं और शानदार रहन-सहन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है, जिससे लोग प्रभावित हो सकें. इसके बाद, वह बड़े व्यापारियों और संपन्न लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर अपना शिकार बनाती है. एक बार दोस्ती हो जाने पर, वह भावनात्मक रूप से मजबूत संबंध बनाती है और फिर क्रिप्टो करेंसी में भारी मुनाफे का लालच देकर निवेश के लिए उकसाती है. वह पीड़ितों के लिए एक फर्जी क्रिप्टो एक्सचेंज अकाउंट खुलवाती है और शुरुआत में उन्हें छोटे-मोटे मुनाफे भी दिखाती है, ताकि उनका भरोसा बढ़ सके. जब पीड़ित बड़ी रकम निवेश कर देते हैं, तो वह सारे पैसे लेकर गायब हो जाती है.अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा

पुलिस ने बताया कि यह महिला अकेले काम नहीं करती. इस गिरोह में कई अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनमें डॉक्टर, व्यवसायी और ””बलबिर”” नाम का एक विदेशी नागरिक भी है. ये सभी मिलकर ठगी के इस बड़े नेटवर्क को चला रहे हैं. हाल ही में, बिहार में एक व्यक्ति से इस गिरोह ने अकेले 52.64 लाख रुपये की ठगी की है, जिसकी जांच जारी है. पुलिस को आशंका है कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह है, जो देश के कई हिस्सों में ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहा है.पुलिस की अपील : इन बातों का रखें ध्यान

साइबर पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी अनजान व्यक्ति पर आंखें मूंदकर भरोसा न करें.किसी भी व्यक्ति के प्रलोभन में आकर निवेश न करें, खासकर जब वह जल्दी दोस्ती करके पैसों की बात करे.सोशल मीडिया पर दिखाई गई ग्लैमरस लाइफस्टाइल पर विश्वास न करें, क्योंकि यह ठगी का एक बड़ा जरिया हो सकता है.किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.””साइबर दोस्त”” वेबसाइट ने भी इस महिला की तस्वीर जारी करते हुए चेतावनी दी है कि यह एक संगठित ठगी गिरोह की सदस्य है. पुलिस ने कहा है कि इस तरह के अपराधों से बचने का सबसे अच्छा तरीका जागरूकता और सावधानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है