दिवाली-छठ से पहले शहर में सफाई का महाअभियान, सड़कों पर 24 घंटे घूमेंगे 110 से अधिक टिपर

दिवाली-छठ से पहले शहर में सफाई का महाअभियान, सड़कों पर 24 घंटे घूमेंगे 110 से अधिक टिपर

By Devesh Kumar | October 13, 2025 8:45 PM

दीपक 20::

: पहले की तुलना में दो से तीन गुना अधिक निकल रहा है कूड़ा, सड़कों पर गंदगी दिखाई देने पर वार्ड जमादार व निरीक्षक पर होगी सख्त कार्रवाई

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है. शहर की गली-मोहल्लों और मुख्य सड़कों पर कहीं भी कूड़ा नजर न आये. इसके लिए नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने सख्त आदेश जारी किये हैं. निगम ने कूड़ा कलेक्शन की मात्रा और समय को बढ़ाते हुए अब तीनों पालियों में टिपर लगाने का निर्णय लिया है, जिससे 24 घंटे सफाई सुनिश्चित की जा सके. बढ़ते कूड़े के मद्देनजर, विशेषकर दिवाली की सफाई के बाद घरों से निकल रहे अतिरिक्त कचरे को रोड पर फेंकने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. नगर आयुक्त ने बहलखाना वर्क शॉप प्रभारी को आदेश दिया है कि वह तीनों पालियों में टिपर लगाकर गली-मोहल्ले से कूड़ा कलेक्शन कराएं.

कूड़ा कलेक्शन के लिए तीनों पालियों में लगेंगे टिपर

पालीसमय टिपर की संख्या

प्रथम पालीसुबह 06 से दोपहर 02 बजे तक70 से अधिक (वर्तमान में)द्वितीय पालीदोपहर बाद (शाम 6 बजे तक उठाव का लक्ष्य)30-32रात्रि पालीरात्रि में10कुल (प्रतिदिन)तीनों पालियों में110 से अधिक

चालकों को कड़ी चेतावनी, शाम 6 बजे तक कूड़ा उठाव का निर्देश

नगर आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि हर हाल में द्वितीय पाली में शाम छह बजे तक कूड़ा का उठाव सुनिश्चित हो. वर्तमान में 38 ट्रैक्टरों से भी कूड़े का उठाव किया जा रहा है. बहलखाना वर्क शॉप प्रभारी की तरफ से सभी चालकों को चेतावनी दी गई है कि यदि वे समय से तीनों पालियों में कूड़ा नहीं उठाते हैं, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके अतिरिक्त, वार्ड जमादार और सर्किल इंस्पेक्टर को कड़ा निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गंदगी बिल्कुल न दिखने दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है