स्पेशल ब्रांच परिसर में गुलमोहर का पेड़ अखड़ा, बड़ा हादसा होने से टला

स्पेशल ब्रांच परिसर में गुलमोहर का पेड़ अखड़ा, बड़ा हादसा होने से टला

By PRASHANT KUMAR | April 18, 2025 1:22 AM

:बिजली का पोल टूटने से विद्युत आपूर्ति रही प्रभावित

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

नगर थाना से सटे स्पेशल ब्रांच परिसर में लगा गुलमोहर का विशालकाय पेड़ बुधवार की देर रात डेढ़ बजे के आसपास उखड़ गया. पेड़ बिजली का पोल व पान की गुमटी लिए तिलक मैदान रोड में बीच सड़क पर गिर गया. इस दौरान पेड़ के नीचे आने से स्पेशल ब्रांच के कैंपस का दीवार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जिस समय पेड़ गिरा उस समय लाइट थी. आनन- फानन में स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारियों ने बिजली विभाग को कॉल करके लाइट कटवाया. बीच सड़क पर पेड़ गिरने से गुरुवार दोपहर तक चार पहिया वाहनों की आवागमन पूरी तरह प्रभावित रही. वन विभाग व बिजली विभाग के कर्मियों ने दिन भर की मशक्कत के बाद सड़क से पेड़ को हटाया. बिजली के क्षतिग्रस्त पोल को बदला गया. स्पेशल ब्रांच के कर्मियों का कहना था कि वन विभाग की लापरवाही से यह घटना हुई है. बीते 13 अप्रैल को ही वन विभाग, नगर निगम व बिजली विभाग को पत्र भेजकर अवगत करा दिया गया था कि गुलमोहर का पेड़ उखड़ने वाला है. फॉरेस्ट विभाग का एक कर्मी आया भी. लेकिन, आगे की कोई कार्रवाई नहीं की. अगर यह पेड़ दिन में गिर जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है