चक्कर मैदान के चारों तरफ बनेगा नाला, 5.58 करोड़ के प्रस्ताव की मंजूरी; सरकार से मिले 01 करोड़ रुपये

चक्कर मैदान के चारों तरफ बनेगा नाला, 5.58 करोड़ के प्रस्ताव की मंजूरी; सरकार से मिले 01 करोड़ रुपये

By Devesh Kumar | October 7, 2025 8:06 PM

::: सेना से मिले सशर्त एनओसी के बाद नगर निगम ने तैयार किया था प्रस्ताव, एस्टीमेट की राज्य सरकार से मिली प्रशासनिक मंजूरी

::: वार्ड नंबर 09 व 10 की एक बड़ी आबादी को मिलेगी राहत, सैन्य क्षेत्र से भी दूर होगी जलजमाव की समस्या

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

चक्कर मैदान के आसपास के मोहल्ले में निवास करने वाले लोगों को अब अगले साल से जलजमाव की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा. जलजमाव नहीं होने पर सड़क भी अच्छी रहेगी. सेना से मिली सशर्त अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) के बाद नगर निगम की तरफ से बनी प्रस्ताव की प्रशासनिक मंजूरी सरकार से मिल गयी है. सरकार ने प्रशासनिक स्वीकृति ही नहीं दी है. बल्कि, एक करोड़ रुपये सहायक अनुदान के रूप में आवंटित भी कर दिया है. नाला निर्माण के लिए कुल 5.58 करोड़ रुपये के प्रस्ताव की मंजूरी मिली है. नगर निगम से तैयार प्रस्ताव के अनुसार, पावर हाउस चौक सर्किट हाउस मेन रोड से पावर ग्रिड विद्युत सब स्टेशन होते हुए चक्कर मैदान होते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक के आवास से प्रभात तारा स्कूल होते हुए रेलवे के कच्चा नाला तक आरसीसी नाला का निर्माण शामिल है. बता दें कि कुछ महीने पहले नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति व बोर्ड से सेना की तरफ से मिली सशर्त एनओसी के बाद नाला निर्माण के प्रस्ताव की मंजूरी मिली थी. इसके बाद प्रशासनिक स्तर पर इसकी कवायद तेज की गयी थी. नाला निर्माण होने के बाद सैन्य इलाके से भी जलजमाव की समस्या दूर होगी.

पेवर ब्लॉक लगा सड़क की बढ़ेगी चौड़ाई

चक्कर मैदान के तीन तरफ से सड़क सेना की तरफ से बनायी गयी है, जिसकी चौड़ाई अभी कम है. अगल-बगल में मिट्टी व गड्डा है. इसे भरते हुए सड़क के बराबर में समतल कर नगर निगम पेवर ब्लॉक बिछाने का कार्य करेगा. ताकि, सड़क की चौड़ाई बढ़ सके. वहीं, पेवर ब्लॉक से सोलिंग होने के बाद गाड़ियों की आवाजाही होने पर धूल उड़ने की जो शिकायत रहती है. वह दूर हो जायेगी.

जलजमाव के कारण उखड़ने लगी सड़क

पानी निकासी के लिए प्रॉपर व्यवस्था नहीं होने के कारण अभी बारिश होती है. तब सड़क पर पानी जमा हो जाता है. इससे प्रभात तारा स्कूल के समीप हाल ही में बनी सड़क काफी दूर तक उखड़ने लगी है. गिट्टी रोड पर उड़ने लगा है. जबकि, सड़क का निर्माण हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है. कमिश्नर और डीआईजी आवास के समीप भी रोड पर हल्की बारिश होने के बाद पानी जमा हो जाता है.

कोट फोटो नगर आयुक्त का :::

कोट फोटो नगर आयुक्त का ::: विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद बतौर सहायक अनुदान फिलहाल एक करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है. इलेक्शन बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी. अगले साल बरसात से पहले नाला निर्माण पूर्ण कराने के लक्ष्य को रख काम कराया जायेगा. ताकि, पब्लिक को इसका लाभ मिल सके.

विक्रम विरकर, नगर आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है