जवानों को लेकर मुंगेर जा रही बस ने ट्रक में मारी टक्कर, चार जवान घायल
जवानों को लेकर मुंगेर जा रही बस ने ट्रक में मारी टक्कर, चार जवान घायल
फोटो:: दीपक 28 संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के कच्ची- पक्की चौक पर मंगलवार की सुबह बीएसएपी जवानों को लेकर जा रही बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. घटना में चार जवान घायल हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची सदर थाने की पुलिस ने जख्मी जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. उनका इलाज किये जाने के बाद उनको अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. बताया जाता है कि घटना के समय बस पश्चिमी चंपारण के बगहा से जमालपुर (मुंगेर) लौट रही थी. उसके अंदर बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) के 20 जवान सवार थे. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि सुबह में बस कच्ची- पक्की से समस्तीपुर की ओर जा रही थी. उसके आगे एक ट्रक चल रहा था. धुंध के कारण बस चालक को ट्रक की स्पीड का पता नहीं चला. सामने से कोई गाड़ी आ जाने के कारण ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी. इसके बाद बस का चालक कुछ समझ नहीं पाया और जबतक वह ब्रेक लगाता बस ट्रक से जाकर टकरा गयी. घटना के समय कई जवान गहरी नींद में थे. इसमें चार जवान जख्मी हुए. बाकी को हल्की खरोंच आयी. घायलों का सदर अस्पताल में इलाज कराने के बाद छुट्टी दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
