कुढ़नी : प्रसव के लिए ऑटो से पीएचसी जा रही महिला की मौत रास्ते में हो गयी. घटना रविवार रात करीब आठ बजे की है. महिला की पहचान थाना क्षेत्र बंगरा वंशीधर निवासी विनोद मांझी की पत्नी रीता देवी (28) के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार प्रसव वेदना से पीड़ित महिला को परिजन ऑटो से पीएचसी ले जा रहे थे. इसी दौरान वह रास्ते में ही बच्चे को जन्म दे दी. सही समय पर पीएचसी नहीं पहुंचने से जच्चा व बच्चा दोनों की मौत हो गयी.
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. उधर, मुखिया मंजू देवी ने दाहसंस्कार के लिए कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रुपये दिये. मुखिया पति सोनेलाल साह, पंसस मनोज पासवान, दिलीप राय, सुबोध कुमार ने परिजनों को ढांढ़स बंधाया.