कुढ़नी : तुर्की ओपी के लदौरा निवासी बालदेव पासवान के कोर्ट परिवाद पर पुत्र के अपहरण की प्राथमिकी मंगलवार को दर्ज किया गया. घटना 16 मार्च शाम सात बजे की है. इसमें टुनटुन पासवान, मुन्ना पासवान, ललित पासवान, रवि पासवान व
भोला पासवान को आरोपित किया है.
बताया कि विशाल वैभव घर से गोबरसही चौक मुजफ्फरपुर जा रहा था. इसी बीच उजले रंग के बोलेरो सवार आरोपितों ने एक पुल के समीप पहले से घात लगाये बैठे थे. बताया कि टुनटुन पासवान की पुत्री के साथ विशाल की शादी करने की नीयत से अपहरण कर लिया. ओपी प्रभारी शैलेश्वर प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जायेगी.