अब पूजा व सुविधा स्पेशल ट्रेन का लीजिए आनंद

मुजफ्फरपुर : दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पर्व में भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने पूजा स्पेशल ट्रेनों की शिड्यूल जारी कर दिया है. सीपीआरओ अरविंद रजक ने कहा कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. ट्रेनों का शिड्यूल : 03044 रक्सौल से आसनसोल (08 अक्तूबर से 16 नवंबर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | September 27, 2016 4:22 AM

मुजफ्फरपुर : दुर्गापूजा, दीपावली और छठ पर्व में भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल ने पूजा स्पेशल ट्रेनों की शिड्यूल जारी कर दिया है. सीपीआरओ अरविंद रजक ने कहा कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है.

ट्रेनों का शिड्यूल : 03044 रक्सौल से आसनसोल (08 अक्तूबर से 16 नवंबर तक हर शनिवार को), 03043 हावड़ा से रक्सौल (07 अक्तूबर से 04 नवंबर तक हर शुक्रवार को), 03042 रक्सौल से हावड़ा अनारक्षित (08 अक्तूबर से 05 नवंबर तक हर शुक्रवार को), 03041 हावड़ा से रक्सौल अनारक्षित (07 अक्तूबर से 04 नवंबर तक हर गुरुवार को),
82403 बरौनी से नई दिल्ली सुविधा स्पेशल (01 अक्तूबर से 30 नवंबर तक हर बुधवार व शनिवार को), 82404 नई दिल्ली से बरौनी सुविधा स्पेशल (30 सितंबर से 29 नवंबर तक मंगलवार व शुक्रवार को) 82405 दरभंगा-नयी दिल्ली सुविधा स्पेशल (30 सितंबर से 29 नवंबर तक मंगलवार व शुक्रवार को), 82406 दिल्ली से दरभंगा सुविधा स्पेशल (29 सितंबर से 28 नवंबर तक सोमवार व गुरुवार को)

Next Article

Exit mobile version