प्रेमिका के बुलाने पर मिलने गया था निरंजन, परिजनों ने ले ली जान

गायघाट थाना क्षेत्र के कमरथू सियारी पट्टी में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या के मामले में मां मंजू देवी ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 10:35 PM

युवक की मां ने प्रेमिका, उसके पिता सहित छह लोगों को बनाया आरोपी प्रतिनिधि, गायघाट थाना क्षेत्र के कमरथू सियारी पट्टी में प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या के मामले में मां मंजू देवी ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 27 अप्रैल की रात करीब 11 बजे रात तक उसका बेटा निरंजन कुमार घर पर था. पड़ोस के गांव से एक लड़की उसे बार-बार फोन कर बुला रही थी. जब तक घर के लोग जगे थे, तब तक वह घर पर ही था. घर के लोगों के सोने जाने के बाद चुपके से वह घर से निकलकर लड़की से मिलने चला गया. सुबह थाना के माध्यम से पता चला कि कमरथू सियारी पट्टी चौर में उसका शव बरामद किया गया है. धारदार हथियार से उसकी गला रेत दिया गया था. मृतक की मां का आरोप है कि प्रेमिका के बार-बार बुलाने के बाद जब वहां गया तो साजिश के तहत बेटे की लड़की सहित उसके परिजनों ने हत्या कर दी. मां मंजू देवी ने मामले में प्रेमिका, उसके पिता सहित चार अन्य गांव के लोगों को आरोपी बनाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पुलिस प्रेमिका व उसके कुछ परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version