गलत बिजली बिल भेजने से लोगों में आक्रोश

विद्युत विभाग की ओर से गलत बिजली बिल भेजने का मामला गरमाने लगा है. मामला तुर्की पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 6 का है .

By Prabhat Khabar | April 29, 2024 10:39 PM

मीनापुर : विद्युत विभाग की ओर से गलत बिजली बिल भेजने का मामला गरमाने लगा है. मामला तुर्की पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 6 का है . तुर्की खरारू निवासी स्व. जवाहरलाल के नाम से बिजली कनेक्शन था. विभाग की ओर से 24 फरवरी 2021 को 124530 रुपये का बकाया बिल का बिजली विपत्र उनकी पत्नी सुशीला देवी को थमाते हुए बिजली काट दी गयी. सुशीला विभाग में चक्कर लगाकर थक गयी़ इसके बाद 2023 में बिजली विभाग के एसडीओ, एइ व जेइ पर उपभोक्ता न्यायालय में मुकदमा कर दिया. कोर्ट ने 24 मार्च 2024 को बिजली विभाग को तत्काल बिजली आपूर्ति का आदेश देते हुए अपना पक्ष रखने का आदेश दिया. बिजली विभाग ने तत्काल विद्युत आपूर्ति बहाल करते हुए आनन-फानन में बिल में सुधार भी कर दिया. अब उपभोक्ता के नाम पर मात्र 24187 रुपये बकाया दिखा रहा है. बिजली विभाग न जाने ऐसे कितने उपभोक्ता को चूना लगा रहा होगा. सुशीला विभाग पर मुकदमा नहीं करती तो 124530 रुपये का भुगतान करना पड़ता. इस मामले पर अगली सुनवाई पांच मई को होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version