पूर्व परीक्षा नियंत्रक के घर पर एसआइटी ने चिपकाया इश्तेहार

मुजफ्फरपुर : टॉपर्स घोटाले में फंसी पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ पकंज कुमार की बेटी आस्था श्रीवास्तव की गिरफ्तारी अबतक नहीं होने से एसआइटी ने उनके सरकारी आवास (लेक्चरर क्वार्टर नंबर आठ) पर इश्तहार चस्पा किया. शुक्रवार की शाम चार बजे के करीब विवि थाना की पुलिस के दो जवानों ने उनके आवास पर इश्तहार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2016 6:36 AM

मुजफ्फरपुर : टॉपर्स घोटाले में फंसी पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ पकंज कुमार की बेटी आस्था श्रीवास्तव की गिरफ्तारी अबतक नहीं होने से एसआइटी ने उनके सरकारी आवास (लेक्चरर क्वार्टर नंबर आठ) पर इश्तहार चस्पा किया. शुक्रवार की शाम चार बजे के करीब विवि थाना की पुलिस के दो जवानों ने उनके आवास पर इश्तहार को चिपकाया है. इससे पहले 28 जुलाई को एसआइटी आस्था की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर चुकी है.

टॉपर्स घोटाले में पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ पकंज कुमार की बेटी आस्था का नाम आने के बाद परीक्षा नियंत्रक व उनका पूरा परिवार लगातार फरार है. सीतामढ़ी में पकंज की गिरफ्तारी को लेकर पिछले दिनों अफवाह भी फैला था, लेकिन

उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि एसआइटी ने नहीं की थी. गिरफ्तारी न होने की वजह से एसआइटी ने इश्तहार चस्पा करने का फैसला लिया है. इश्तहार में बकायदा बेटी आस्था श्रीवास्तव का नाम और डॉ पकंज कुमार का नाम दर्ज है. साथ ही गिरफ्तारी वारंट का भी जिक्र किया गया है.

एसआइटी के इस कार्रवाई के बाद यह माना जा रहा है कि अगर जल्द ही आस्था एसआइटी के समक्ष हाजिर नहीं होती है, तो आगे कुर्की की कार्रवाई भी की जा सकती है. पकंज का परिवार पिछले कई दिनों से फरार चल रहा है. उनका मोबाइल भी काफी दिनों से ऑफ है. सूत्रों मानें तो 2015 में डॉ पंकज कुमार विवि में परीक्षा नियंत्रक के पद पर तैनात थे. उनका बच्चा राय से बेहतर संबंध बताया जाता है.