मुजफ्फरपुर में बीमा कंपनी कर्मचारी से 4 लाख की लूट
मुजफ्फरपुर : जिले में अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर एक बीमा कंपनी के कर्मचारी से चार लाख रुपये लूट लिये. जानकारी के मुताबिक कर्मचारी पैसे लेकर एचडीएफसी बैंक में जमा कराने जा रहा था. बताया जा रहा है कि दहशत फैलाने के लिये लुटेरों ने हवाई फायरिंग भी की. रुपये लूटने के बाद वह फरार हो […]
मुजफ्फरपुर : जिले में अपराधियों ने पिस्तौल दिखाकर एक बीमा कंपनी के कर्मचारी से चार लाख रुपये लूट लिये. जानकारी के मुताबिक कर्मचारी पैसे लेकर एचडीएफसी बैंक में जमा कराने जा रहा था. बताया जा रहा है कि दहशत फैलाने के लिये लुटेरों ने हवाई फायरिंग भी की. रुपये लूटने के बाद वह फरार हो गये. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है जिसमें लुटेरों की तस्वीरें कैद होने की संभावना है. घटना शहर के कलमबाग चौक पर घटी है.
एक निजी बीमा कंपनी का कर्मचारी पैसे लेकर जा रहा था. रास्ते में घात लगाकर बैठे अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर उससे पैसे लूट लिये. हालांकि घटना स्थल के पास में ही काजी मुहम्दपुर थाना है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
