मुजफ्फरपुर : काजी मुहम्मदपुर थाना अंतर्गत माड़ीपुर उर्मिला इंटरनेशनल होटल में ठहरे विदेशी नागरिक लेनकेन लेनोविंची के गायब होने की प्राथमिकी करीब 72 घंटे बाद गाइड संजय राय के बयान पर थाने में दर्ज कर ली गयी है. इधर तीसरे दिन पुलिस को उनका मोबाइल का लोकेशन दिल्ली के खानपुर में मिला है. थाना प्रभारी थानाध्यक्ष अरुणजय कुमार ने मोबाइल लोकेशन मिलने के बाद लेनकेन लेनोविंची से बातचीत की. इसमें उन्होंने बताया कि दो से तीन दिनों के अंदर वह थाने आकर अपना पासपोर्ट और वीजा ले लेंगे.
विदेशी नागरिक लेनोविंची के गायब होने की 72 घंटे बाद प्राथमिकी दर्ज
मुजफ्फरपुर : काजी मुहम्मदपुर थाना अंतर्गत माड़ीपुर उर्मिला इंटरनेशनल होटल में ठहरे विदेशी नागरिक लेनकेन लेनोविंची के गायब होने की प्राथमिकी करीब 72 घंटे बाद गाइड संजय राय के बयान पर थाने में दर्ज कर ली गयी है. इधर तीसरे दिन पुलिस को उनका मोबाइल का लोकेशन दिल्ली के खानपुर में मिला है. थाना प्रभारी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है