फाइनेंस कमेटी की बैठक में 6 अरब 64 करोड़ पर मुहर

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में मंगलवार को फाइनेंस कमेटी की बैठक कुलपति पी पलांडे की अध्यक्षता में हुई. इसमें कमेटी के सदस्यों की सहमति पर 6643550091 रुपये का बजट पास गया. इसमें एकेडमिक स्टॉफ से लेकर, वेतन, पेंशन व कान्वोकेशन का मद शामिल है. कमेटी के सदस्यों ने इस बजट का स्वागत करते हुए कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में मंगलवार को फाइनेंस कमेटी की बैठक कुलपति पी पलांडे की अध्यक्षता में हुई. इसमें कमेटी के सदस्यों की सहमति पर 6643550091 रुपये का बजट पास गया. इसमें एकेडमिक स्टॉफ से लेकर, वेतन, पेंशन व कान्वोकेशन का मद शामिल है. कमेटी के सदस्यों ने इस बजट का स्वागत करते हुए कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार का बजट बेहद सार्थक है. सभी लोगों ने एफओ और उनकी टीम को शानदार बजट के लिए बधाई दिया है.
विवि की तरफ से किए गए कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किए गए बजट में बताया गया कि कन्वोकेशन के लिए इस बार 15 लाख निर्धारित किया गया है. जबकि पिछले साल कन्वोकेशन के लिए 10 लाख रुपये निर्धारित किए गए थे. सबसे ज्यादा खर्च विवि वेतन और पेंशन मद में करेगा. विवि में आफिसर पद पर 42 लोगों की तैनाती है. इनमें 15 लोग कार्य कर रहे है. इनका साल भर के वेतन का बजट 14282352 रुपये है. इसी तरह पीजी विभाग में कार्यरत 104 शिक्षकों के वेतन के लिए 199840924 रुपये है. कॉलेज में कार्यरत 598 शिक्षकों के लिए 179467849 रुपये है. क्लास थ्री में कार्यरत 253 कर्मचारियों के लिए 9,73,72872 रुपये है. पीजी डिपार्टमेंट में नन टीचिंग 174 शिक्षकों के लिए 25568340 रुपये है. इसी तरह पेंशन और एरियर के लिए 2942153035 हजार खर्च करेगा. ग्रांट फॉर रिसर्च के लिए 50 लाख, रिसर्च फेलोशिप के नाम पर 50 लाख, एकेडमिक स्टाफ, हॉस्टल, लाइब्रेरी, भवन निर्माण के लिए 5 करोड़ विवि खर्च करेगा. इसके अलावा रुषा के लिए बीस करोड़ 68 लाख रुपये की मांग प्रदेश सरकार से की गई है. फाईनेंस कमेटी की बैठक में एफए, रजिस्टार रत्नेश मिश्रा, रामचंद्र प्रसाद सिंह, प्रधानाध्यापक विनोद वर्मा, मुकुल शर्मा आदि मौजूद रहे.
पिछले साल के मुकाबले डेढ़ अरब से अधिक का बजट हैं कम
बीआरए बिहार विवि का बजट पिछले साल आठ अरब 59 करोड़ 29 लाख का था, लेकिन इस बार करीब डेढ़ अरब से कम की कटौती विवि ने की है. विवि की तरफ से इस बार के बजट को बेहतर माना जा रहा है. कम होने का तर्क विवि एरियर को दे रहा है. पिछले साल एरियर में विवि ने जबरदस्त बढ़ोत्तरी की थी, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है.
बचे लोगों को आउटसोर्सिंग के जरिए दिया जाता है भुगतान
विवि में आॅफिसर पद में तैनात 27 लोगों को आऊटसोर्सिंग के जरिए भुगतान किया जाता है. इनके अलावा आऊटसोर्सिंग से पाने वाले कर्मचारियों और शिक्षकों की फेहरिस्त बेहद लंबी है. इनमें पीजी विभाग के 126, शिक्षकों में कॉलेज पद पर 1033, क्लास थ्री के 207 कर्मचारी शामिल हैं. इनको विवि आऊटसोर्सिंग के जरिए भुगतान करता आ रहा है. इसलिए इनका बजट विवि तैयार नहीं करवाता.
सिंडिकेट की बैठक में होगा पास
विवि की फाइनेंस कमेटी ने बजट को पास कर दिया है. इस बजट को 13 मार्च काे होने वाली सिंडिकेट की बैठक में पास किया जाएगा. इसके बाद इसको सरकार के पास भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >