मुजफ्फरपुर: अतिक्रमण हटाने गये नगर निगम के कर्मियों से प्रमंडलीय कार्यालय के सामने कंपनी बाग रोड में अतिक्रमणकारियों ने बदसलूकी की. अतिक्रमण खाली कराये बिना उन लोगों को मौके से बैरंग लौट जाना पड़ा. अतिक्रमण हटाने के लिए पुलिस बल मिला था. लेकिन मजिस्ट्रेट नहीं मिला था. बिना मजिस्ट्रेट के ही अतिक्रमण हटाने पहुंचे निगम कर्मियों को अतिक्रमणकारियों के बदसलूकी की. पुलिस बल कोई कार्रवाई नहीं कर सकी. यहां टैक्स दारोगा सुशील कुमार और निगम कर्मी कौशल पहुंचे थे. इसके बाद ये लोग सदर अस्पताल रोड पहुंचे.
यहां पर तीन दुकानदारों को जुर्माना कर दिया. सभी को एक-एक हजार रुपये का जुर्माना रसीद थमा दिया गया. इनमें एक कुरसी-टेबुल का दुकानदार, एक परचून का दुकानदार और एक स्वीट हाउस दुकानदार शामिल है. जानकारी हो कि बुधवार व गुरुवार को निगम कर्मियों को अतिक्रमण हटाना है. लेकिन, सोमवार को ही पुलिस लाइन से उन्हें पुलिस जबान उपलब्ध करा दिया गया था. इस कारण कंपनीबाग में अतिक्रमण हटाने की योजना बना ली. लेकिन, जैसे ही आयुक्त कार्यालय के सामने कंपनी बाग रोड में अतिक्रमण हटाने पहुंचे, वैसे ही दुकानदारों से कहा-सुनी हो गई.
दुकानदारों ने बदसलूकी की. हालांकि, देर शाम जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए नगर निगम को मजिस्ट्रेट उपलब्ध करा दिया है. मंगलवार को फिर से अतिक्रमणकारियों पर डंडा चलेगा. काम में बाधा डालने पर अतिक्रमणकारियों पर प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी.