बूंदाबांदी से आयी ठंड, 5.6 डग्रिी घटा दिन का पारा

बूंदाबांदी से आयी ठंड, 5.6 डिग्री घटा दिन का पारा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबूंदाबांदी से ठंड व कनकनी बढ़ी है. मंगलवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाये थे. दोपहर दो बजे बूंदाबांदी शुरू हो गयी. धूप नहीं निकलने व आसमान में बादल छाये रहने के कारण एक ही दिन में तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2016 7:01 PM

बूंदाबांदी से आयी ठंड, 5.6 डिग्री घटा दिन का पारा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबूंदाबांदी से ठंड व कनकनी बढ़ी है. मंगलवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाये थे. दोपहर दो बजे बूंदाबांदी शुरू हो गयी. धूप नहीं निकलने व आसमान में बादल छाये रहने के कारण एक ही दिन में तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस गिरावट दर्ज की गयी है. अगले 48 घंटे तक आसमान में बादल छाये रहने का अनुमान है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि 24 जनवरी तक मौसम में उलट फेर जारी रहेगा. मंगलवार को मौसम की स्थिती अच्छी नहीं थी. किसान बारिश का इंतजार करते रहे, लेकिन शाम तक बूंदाबांदी होकर रह गयी. इससे आलू को नुकसान होगा. फसलों को फायदा कम होने की संभावना है. हालांकि, बारिश का समय अभी एक दिन 20 जनवरी तक बचा है. इसके बाद मौसम शुष्क हो जायेगा. 21 जनवरी को कुछ स्थानों पर बादल दिख सकते हैं. अधिकतम तापमान 19 से 23 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. 20 जनवरी के बाद सुबह में हल्के कोहरे छा सकते हैं. इस अवधि में औसतन पाच से नौ किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से अगले एक से दो दिनों तक पुरवा हवा व उसके बाद मुख्य रूप से पछिया हवा चलने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में करीब 80 से 90 प्रतिशत व दोपहर में 60 से 70 प्रतिशत रहने का अनुमान है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 4.0 डिग्री सेल्सियस कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस, जो सामान्य से 4.0 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सोमवार को दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस व रात का तापमान 8 डिग्री सेल्सिसयस रिकॉर्ड किया गया. यानी दिन का तापमान गिरा है. रात का तापमान भी तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है.