कांटी में 76 हजार की लूटप्रतिनिधि, कांटीपानापुर करियात ओपी क्षेत्र के बलहां गांव के समीप सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े सेटिन क्रेडिट फाइनेंस नेटवर्क लिमिटेड के कर्मचारी से 76 हजार रुपये लूट लिये. इस संबंध में पीड़ित सारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी निवासली चंदन सिंह ने प्राथमिकी के लिये ओपी में आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि पानापुर, सेरुकांही सहित अन्य गांवों से लोन के पैसे वसूल कर अपनी बाइक से पानापुर – कांटी रोड से लौट रहे थे. बलहां गांव के समीप पहुंचते ही पीछे से बाइक ने ओवरटेक किया. उसपर तीन युवक सवार थे. उनमें से एक ने झपट्टा मारकर कंधे से बैग छीन लिया. उनके हाथ में हथियार भी थे. इसके बाद वे हरदासपुर गांव की ओर भाग निकले. उनके जाने पर शोर मचाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. ओपी अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश ने बताया की छानबीन की जा रही है.
कांटी में 76 हजार की लूट
कांटी में 76 हजार की लूटप्रतिनिधि, कांटीपानापुर करियात ओपी क्षेत्र के बलहां गांव के समीप सोमवार को बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े सेटिन क्रेडिट फाइनेंस नेटवर्क लिमिटेड के कर्मचारी से 76 हजार रुपये लूट लिये. इस संबंध में पीड़ित सारण जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नैनी निवासली चंदन सिंह ने प्राथमिकी के लिये ओपी […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है