सदर अस्पताल के कई प्रस्तावों पर 20 को लगेगी मुहर

सदर अस्पताल के कई प्रस्तावों पर 20 को लगेगी मुहररोगी कल्याण समिति की बैठक में लिया जायेगा फैसलावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . सदर अस्पताल में कई योजनाओं की स्वीकृति के लिए 20 को रोगी कल्याण समिति की बैठक होगी. इसमें अध्यक्ष सह सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह, सचिव सह उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी, मेयर, जिला परिषद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2016 7:14 PM

सदर अस्पताल के कई प्रस्तावों पर 20 को लगेगी मुहररोगी कल्याण समिति की बैठक में लिया जायेगा फैसलावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर . सदर अस्पताल में कई योजनाओं की स्वीकृति के लिए 20 को रोगी कल्याण समिति की बैठक होगी. इसमें अध्यक्ष सह सिविल सर्जन डॉ ललिता सिंह, सचिव सह उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी, मेयर, जिला परिषद के उपाध्यक्ष, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, पीएचइडी, विद्युत आपूर्ति व विद्युत कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, एसीएमओ, सेवा संकल्प के निदेशक ब्रजेश ठाकुर, पूर्व सदस्य जेजेबी अर्चना अनुपम, सामाजिक कार्यकर्ता अफसाना खातून, मनोरम महिला सेवा संस्थान के मनोज कुमार सिंह मुख्य रूप से शामिल होंगे.रोगी कल्याण समिति रखेगा प्रस्ताव- सदर अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की बहाली. – अस्पताल परिसर में सड़कों की मरम्मत.- मेडिकल व सर्जिकल वार्ड के समीप शौचालय मरम्मत.- अस्पताल परिसर में हर्बल गार्डेन का निर्माण.- डॉक्टर ड्यूटी कक्ष की मरम्मत.- सदर अस्पताल में कराये गये कार्यों का अनुमोदन.