आज से भरा जायेगा हज यात्रियों का फाॅर्ममुजफ्फरपुर . हज यात्रियों का फॉर्म गुरुवार से भरा जायेगा. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आठ फरवरी है. जिला खादिमुल हुज्जाज कमेटी की ओर से हज यात्रियों को फॉर्म भराने की व्यवस्था की गयी है. कमेटी के अध्यक्ष हाजी मो रफीक नूर ने कहा कि फाॅर्म इस्लामपुर स्थित हाजी अब्दुल गफ्फार मार्केट में भरा जायेगा. उन्होंने कहा कि हज फॉर्म भरने वाले लोगों को अपना पासपोर्ट लेकर आना होगा. उन्होंने कहा कि किसी हज यात्री 9472588119 पर कॉल कर हज पर जाने की जानकारी ले सकते हैं.
आज से भरा जायेगा हज यात्रियों का फॉर्म
आज से भरा जायेगा हज यात्रियों का फाॅर्ममुजफ्फरपुर . हज यात्रियों का फॉर्म गुरुवार से भरा जायेगा. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आठ फरवरी है. जिला खादिमुल हुज्जाज कमेटी की ओर से हज यात्रियों को फॉर्म भराने की व्यवस्था की गयी है. कमेटी के अध्यक्ष हाजी मो रफीक नूर ने कहा कि फाॅर्म इस्लामपुर स्थित […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है