सेविका के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर डीडीसी से शिकायतसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : मुशहरी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 41 की सेविका वीणा कुमारी के विरूद्ध चयनमुक्त की कार्रवाई को जल्द करने को लेकर बड़ा जगन्नाथ निवासी शकींद्र कुमार ने शनिवार को डीडीसी सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी आइसीडीएस से शिकायत की. शिकायत में एसडीओ पूर्वी द्वारा सेविका के विरूद्ध कार्रवाई किये जाने के अनुशंसा पत्र का हवाला दिया है. जिसमें बताया है कि केंद्र की जांच के बाद एसडीओ पूर्वी ने डीएम को पत्र लिखकर सेविका से स्पष्टीकरण पूछते हुए कार्रवाई किये जाने की बात कही थी. दूसरी खबरआरटीआइ के तहत नहीं मिली सूचनामुजफ्फरपुर : मोतीपुर के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 18 में सेविका ममता कुमारी की बहाली नहीं होने को लेकर इनके पति रत्नेश कुमार लोक सूचना कार्यालय में आरटीआइ के तहत जवाब मांगा. तो कार्यालय के प्रभारी वरीय उप समाहर्ता ने जिला प्राेग्राम पदाधिकारी सह लोक सूचना पदाधिकारी को सूचना उपलब्ध कराने के लिए पत्र दिया. करीब डेढ़ माह बाद भी रत्नेश कुमार को कोई सूचना नहीं मिली.
सेविका के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर डीडीसी से शिकायत
सेविका के विरूद्ध कार्रवाई को लेकर डीडीसी से शिकायतसंवाददाता, मुजफ्फरपुर : मुशहरी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 41 की सेविका वीणा कुमारी के विरूद्ध चयनमुक्त की कार्रवाई को जल्द करने को लेकर बड़ा जगन्नाथ निवासी शकींद्र कुमार ने शनिवार को डीडीसी सह वरीय प्रभारी पदाधिकारी आइसीडीएस से शिकायत की. शिकायत में एसडीओ पूर्वी द्वारा सेविका […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है