बोचहां विधायक ने बीडीओ को बताई क्षेत्र की समस्याएं
बोचहां विधायक ने बीडीओ को बताई क्षेत्र की समस्याएं -पांच जनवरी तक निस्तारित करने को कहा मुजफ्फरपुर. मुशहरी प्रखंड मुख्यालय पर जनता की समस्याएं सुनने के बाद बोचहां विधायक बेबी कुमारी ने बीडीओ को पत्र भेजकर प्रमुख समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया है तथा पांच जनवरी तक निस्तारित करने को कहा है. कहा है कि […]
बोचहां विधायक ने बीडीओ को बताई क्षेत्र की समस्याएं -पांच जनवरी तक निस्तारित करने को कहा मुजफ्फरपुर. मुशहरी प्रखंड मुख्यालय पर जनता की समस्याएं सुनने के बाद बोचहां विधायक बेबी कुमारी ने बीडीओ को पत्र भेजकर प्रमुख समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया है तथा पांच जनवरी तक निस्तारित करने को कहा है. कहा है कि प्रखंड के सभी पदाधिकारी, पर्यवेक्षक व सहायक कार्यालय में उपस्थित रहने का समय तय करते हुए सूचना पट्ट पर अंकित कराएं. पंचायत सचिव व राजस्व कर्मियों के बैठने का दिन तय किया जाय, पंचायत में तैनात विकास मित्रों के साथ उनकी बैठक की तिथि तय की जाय. साथ ही उन्हें जिम्मेदारी दी जाय कि पंचायत में भ्रमण कर सभी योजनाओं का निष्पादन कराएं. विवादित जमीन का चयन कर सेल गठित किया. विधायक ने मुशहरी थानाध्यक्ष के खिलाफ मिल रही शिकायतों का भी जिक्र करते हुए कहा है कि अपने स्तर से उनसे वार्ता कर सुधार लाने के लिए कहें.
