अनुश्रवण समिति गठित नहीं करने पर डीएम से शिकायत

अनुश्रवण समिति गठित नहीं करने पर डीएम से शिकायतफोटो : दीपक- लाभुकों को राशन कार्ड व कूपन वितरण में हो रही परेशानी- कई महीनों पूर्व विभाग द्वारा समिति गठन का आया था निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार द्वारा लाभुकों की सुविधा के लिए प्रत्येक जिले में निगरानी सह अनुश्रवण समिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2015 10:36 PM

अनुश्रवण समिति गठित नहीं करने पर डीएम से शिकायतफोटो : दीपक- लाभुकों को राशन कार्ड व कूपन वितरण में हो रही परेशानी- कई महीनों पूर्व विभाग द्वारा समिति गठन का आया था निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार सरकार द्वारा लाभुकों की सुविधा के लिए प्रत्येक जिले में निगरानी सह अनुश्रवण समिति गठित करने का आदेश कई महीनों पूर्व में जारी किया था. लेकिन अभी तक शहरी क्षेत्र में इस समिति का गठन नहीं किया गया. इसको लेकर निकटतम प्रत्याशी संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को इसकी शिकायत डीएम से की और ज्ञापन सौंपा. जिसमें कहा इस कमेटी का गठन नहीं होने से लाभुकों को परेशानी हो रही है. सभी उपभोक्ताओं को अब तक राशन कार्ड नहीं दिया गया है. वहीं कूपन वितरण में भी परेशानी हो रही है. ऐसे में शत प्रतिशत उपभोक्ताओं को राशन कार्ड मिले व सही समय राशन मिले इसको लेकर जल्द से जल्द शहर में इस समिति का गठन किया जाये. सुधीर कुमार ने बताया की इस समिति में स्थानीय जन प्रतिनिधि के साथ निकटम को शामिल किये जाने का नियम है. लेकिन समिति के गठन नहीं होने के कारण वार्ड में वार्ड जमादार-वार्ड सदस्य के साथ मिलकर लोगों को परेशान कर रहे है. वह अपने विरोधी का राशन कार्ड व कूपन नहीं दे रहे है. लाभुक इसके लिए इधर-उधर भटक रहे है. शिकायत करने वालों में उमा शंकर, डॉ शहजाद अहमद, अशोक कुमार, बेबी देवी, तारकेश्वर पासवान, मुन्ना राम, पारितोष कुमार सिंह सहित दर्जनों की संख्या में निकटम प्रत्याशी शामिल थे.