पांच प्रकार के गेहूं बीज में दोष नहीं, अधिक पैदावार

पांच प्रकार के गेहूं बीज में दोष नहीं, अधिक पैदावार कुछ बीजों के बेहतर होने नाम पर खेती में रिस्क लेना ठीक नहीं नमी रहने के बाद भी किसानों के खेतों में फेल कर रहे चर्चित कंपनी के बीज पीबीडब्ल्यू 343, पीबीडब्ल्यू 373 व पीबीडब्ल्यू 502 पर जोखिम नहीं लें वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पांच प्रकार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2015 9:34 PM

पांच प्रकार के गेहूं बीज में दोष नहीं, अधिक पैदावार कुछ बीजों के बेहतर होने नाम पर खेती में रिस्क लेना ठीक नहीं नमी रहने के बाद भी किसानों के खेतों में फेल कर रहे चर्चित कंपनी के बीज पीबीडब्ल्यू 343, पीबीडब्ल्यू 373 व पीबीडब्ल्यू 502 पर जोखिम नहीं लें वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर पांच प्रकार के गेहूं बीजों में दोष नहीं है. इसकी खेती किसानों के लिए बेहतर हो सकता है. इन पांच बीजों से गेहूं की खेती करने पर अधिक पैदावार की उम्मीद है. कृषि विभाग ने दावा किया है यह पांच प्रभेद किसानों के लिए अनुदानित दर पर उपलब्ध हैं लेकिन इनमें किसी प्रकार की खामी नहीं मिली है. अन्य बीजों की तुलना में इनके अंकुरण बेहतर आ रहे हैं. जिला कृषि पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि किसान डीपीडब्ल्यू-621-50, पीबीडल्यू 550, एचडी 2824, एचडी 2967 व डीबीडब्ल्यू 17 किस्म काफी बेहतर प्रभेद में से हैं. सभी बीज अनुदानित दर पर किसानों को दिया जा रहा है. किसानों के लिए अन्य बीजों की तुलना में काफी बेहतर हैं. इन बीजों के अंकुरण बेहतर आये हैं. आगे भी बेहतर परिणाम होंगे. किसान पीबीडब्ल्यू 343, पीबीडब्ल्यू 373 व पीबीडब्ल्यू 502 किस्म के गेहूं बीज को अधिक पसंद करते हैं. लेकिन किसानों को यह बीज अधिक धोखा दे रहा है. अंकुरण में परेशानी हो रही है. नमी रहने के बाद भी किसानों के खेतों में बीज फेल कर रहा है. ऐसे में किसानों को संभल कर बीज डालने की जरूरत है. डीएओ ने बताया कि इन तीनों किस्म का सैंपल कई जगह से लिया गया है. इसे पटना स्थित गुण नियंत्रण प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद बीज कंपनियों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. क्योंकि किसानों के साथ धोखाधड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी.