टिकट जांच में नवंबर माह मे धराये 35 हजार 667 यात्रीमुजफ्फरपुर. सोनपुर मंडल की ओर से चलाये जा रहे टिकट जांच अभियान के दौरान नवंबर माह में 35 हजार 667 यात्री को बिना टिकट यात्र करते धराये. जबकि पिछल्ले साल नवंबर माह में 26 हजार 939 यात्री टिकट जांच अभियान में धराये थे. वर्ष 2015 के नवंबर में टिकट जांच अभियान में धराये यात्री से जुर्माने तौर पर 1 करोड़ 55 लाख रुपये वसूल किये गये. जबकि वर्ष 2014 के नवंबर माह में यात्रियों से जुर्माने के तौर पर 1 करोड़ 23 लाख वसूल किये गये थे. इस अनुपात में पिछल्ले साल के अपेक्षा इस साल 32.40 प्रतिशत अधिक जुर्माने की राशिवसूल किये गये. बुकिंग में इस साल नवंबर में 3 करोड़ 61 लाख वसूलबिना बुकिंग के सामान ढ़ोने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया गया. जिसमें नवंबर माह में बिना बुकिंग 5 हजार 217 मामले पकड़े गये. जिससे जुर्माना के रुप में 3 लाख 61 हजार रुपये वसूल किये गये. जबकि पिछल्ले साल नवंबर में बिना बुकिंग 18 सौ 90 मामले धराये थे. जिससे जुर्माने के तौर पर 1 लाख 17 हजार रुपये वसूल किये गये थे. इस अनुपात में इस साल सामान ढ़ोने में 176.03 प्रतिश्त की बढ़ोतरी हुई है. वहीं जुर्माना की राशि में 20855 प्र.तिशत की बढ़ोतरी हुई है.
टिकट जांच में नवंबर माह मे धराये 35 हजार 667 यात्री
टिकट जांच में नवंबर माह मे धराये 35 हजार 667 यात्रीमुजफ्फरपुर. सोनपुर मंडल की ओर से चलाये जा रहे टिकट जांच अभियान के दौरान नवंबर माह में 35 हजार 667 यात्री को बिना टिकट यात्र करते धराये. जबकि पिछल्ले साल नवंबर माह में 26 हजार 939 यात्री टिकट जांच अभियान में धराये थे. वर्ष 2015 […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है