जीरोमाइल से बाइक चोरीमुजफ्फरपुर. किराना सामान खरीदने गये एक व्यक्ति की बाइक जीरोमाइल से चोरी हो गयी. उसने अहियापुर थाने में आवेदन दिया है़ गुरुवार को झपहां द्रोनपुर निवासी प्रमोद मेहता जीरोमाइल स्थित रामू ठाकुर लेन में किराना दुकान से सामान खरीदने गया था़ सामान खरीदकर वापस आया, तो उसकी बाइक गायब थी़ इसके बाद प्रमोद मेहता ने अहियापुर थाने में चोरी होने का आवेदन दिया़
जीरोमाइल से बाइक चोरी
जीरोमाइल से बाइक चोरीमुजफ्फरपुर. किराना सामान खरीदने गये एक व्यक्ति की बाइक जीरोमाइल से चोरी हो गयी. उसने अहियापुर थाने में आवेदन दिया है़ गुरुवार को झपहां द्रोनपुर निवासी प्रमोद मेहता जीरोमाइल स्थित रामू ठाकुर लेन में किराना दुकान से सामान खरीदने गया था़ सामान खरीदकर वापस आया, तो उसकी बाइक गायब थी़ इसके बाद […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है