बिहार की जनता बदलाव चाहती है : डॉ सीपी ठाकुर
बिहार की जनता बदलाव चाहती है : डॉ सीपी ठाकुरफोटो..कुढ़नी. बिहार की जनता बदलाव चाहती है. साथ ही पीएम मोदी बिहार के विकास के बिना भारत का विकास अधूरा मानते हैं. जब बिहार और केंद्र में एनडीए की सरकार रहेगी, तभी बिहार का चौमुखी विकास होगा. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर ने […]
बिहार की जनता बदलाव चाहती है : डॉ सीपी ठाकुरफोटो..कुढ़नी. बिहार की जनता बदलाव चाहती है. साथ ही पीएम मोदी बिहार के विकास के बिना भारत का विकास अधूरा मानते हैं. जब बिहार और केंद्र में एनडीए की सरकार रहेगी, तभी बिहार का चौमुखी विकास होगा. उक्त बातें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर ने रविवार को चंद्रहट्टी स्थित सियानिरंजन इंटर कॉलेज परिसर में कुढ़नी के भाजपा प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता के समर्थन में आयोजित सभा में कही. यहां उन्होंने कहा कि बिहार में बिजली, स्वास्थय, सड़क, शिक्षा की स्थिति चौपट हो चुकी है. अगर एनडीए की सरकार बनती है तो वह सरकार विकास के वादों पर खड़ा उतरेगी. सभा को संबोधित करने वालों में सासंद अजय निषाद, विधान परिषद सदस्य सत्येंद्र नारायण कुशवाहा, हरिशंकर भारती, रत्नेश पटेल, प्रवीण सिंह, बसंत मांझी, राजेश मांझी, राजेश श्रीवास्तव, प्रभाष सिंह, बजरंग पासवान, अंगद साह आदि उपस्थित थे.
