स्वाभिमान रैली में लेंगे बिहारियों के अपमान का बदला

मुजफ्फरपुर : महागंठबंधन की स्वाभिमान रैली पटना गांधी मैदान में रविवार को होगी. इस रैली के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ताकत झोंक दी है. यह महागंठबंधन की पहली महारैली है. गांधी मैदान तक पहुंचने में सड़क पर जाम से सामना न हो, इसलिए लोग दोपहर से ही पटना के लिए रवाना हुए. सभी नेताओं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk |
मुजफ्फरपुर : महागंठबंधन की स्वाभिमान रैली पटना गांधी मैदान में रविवार को होगी. इस रैली के लिए नेताओं और कार्यकर्ताओं ने ताकत झोंक दी है. यह महागंठबंधन की पहली महारैली है.
गांधी मैदान तक पहुंचने में सड़क पर जाम से सामना न हो, इसलिए लोग दोपहर से ही पटना के लिए रवाना हुए. सभी नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र के लोगों के लिए खाने-पीने और ठहरने का इंतजाम किया है. इसी स्वाभिमान रैली से महागंठबंधन का चुनावी सफर का आगाज हो जायेगा. राजद, जदयू और कांग्रेस के नेता इसी रैली से शंखनाद करेंगे. इस रैली में इस जिले से सभी नेताओं ने अपनी क्षमता के अनुसार छोटी और बड़ी गाड़ियों का इंतजाम किया.
एक पंचायत को एक बड़ा बस और दो तीन छोटी गाड़ियां दी गई है. इसलामपुर से वसीम अहमद मुन्ना, गणोश पटेल, अनिल महतो, भोला, केशव पटेल, इमदाद अहमद, जमेशद अहमद, जावेद अख्तर, अरुण महतो, अशोक पटेल, दीपू वर्मा, विजय महतो, अंशु देवी, सुनीता ठाकुर, किशन महतो ने रैली में जाने से पूर्व सत्तू और भूंजा का इंतजाम कर लिया. इसके बाद देर रात पटना के लिए रवाना हो गये.
अपने गिरेबान में झांके भाजपा
राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ इकबाल मो शमी ने कहा, पटना गांधी मैदान को भर देने के लिए राजद, जदयू और कांग्रेस नेताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. बिहारियों को बार-बार दी जा रही गाली दी जा रही है. सीएम नीतीश कुमार के डीएनए खराब कह कर बिहारियों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाया जा रहा है. अब भाजपा की केंद्र सरकार से बदला लेने का सही वक्त आ गया है.
ललित, बसुंधरा और सुषमा भ्रष्टाचारी नहीं तो क्या : प्रदेश महासचिव विवेक कुमार ने कहा, भाजपा तो बिहार के सीएम नीतीश कुमार को अहंकारी, भ्रष्टाचारी कह कर अपमानित कर रहे हैं. गरीबों के शासन को जंगल राज कह कर गालियां बक रहे हैं. लेकिन, भाजपा अपने बारे में लोगों को क्यों नहीं बताती है.
आइपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी को बचाने वाली बसुंधरा राजे सिंधिया कहां की सीएम हैं? सुषमा स्वराज विदेश मंत्री हैं. किस पार्टी के हैं. ललित मोदी, बसुंधरा राजे और सुषमा स्वराज का गंठबंधन क्या भ्रष्टाचार का तांडव नहीं मचा रहा है.
गुजरात में पांच हजार की नौकरी क्यों : कांटी के पूर्व प्रत्याशी हैदर आजाद ने कहा कि भाजपा बताये, यहां संविदा पर बहाल कर्मियों को चुनावी मुद्दा बनाने का बेताब है. लेकिन, गुजरात में युवाओं को पांच हजार रुपये पर छह वर्ष की नौकरी का कॉन्ट्रैक्ट किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

👤 By Prabhat Khabar Digital Desk

Prabhat Khabar Digital Desk

Digital Media Journalist having more than 2 years of experience in life & Style beat with a good eye for writing across various domains, such as tech and auto beat.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >