15 के बाद घरों में लगेगा यूनिक आइडी नंबर प्लेट

देवेश कुमार मुजफ्फरपुर : जीआइएस सव्रे के बाद शहर की प्रॉपर्टी व होल्डिंगों (मकान) की पहचान अब यूनिक आइडी नंबर से होगी. ये नंबर ऐसा होगा, जो शहर के किसी भी दूसरे प्रॉपर्टी व मकान से मैच नहीं करेगा. मकानों पर लगाया जाने वाला नंबर प्लेट चमकदार व उभरा होगा. इस पर यूनिक आइडी नंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2015 8:05 AM
देवेश कुमार
मुजफ्फरपुर : जीआइएस सव्रे के बाद शहर की प्रॉपर्टी व होल्डिंगों (मकान) की पहचान अब यूनिक आइडी नंबर से होगी. ये नंबर ऐसा होगा, जो शहर के किसी भी दूसरे प्रॉपर्टी व मकान से मैच नहीं करेगा. मकानों पर लगाया जाने वाला नंबर प्लेट चमकदार व उभरा होगा. इस पर यूनिक आइडी नंबर के साथ सेक्टर व जोन अंकित रहेगा. नगर निगम ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है.
15 अगस्त के बाद इसका काम डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन के वार्ड 43 से शुरू हो जायेगा. इसके बाद वार्ड 01, 03, 08, 34 व 36 में भी प्लेट लगाने का काम होगा. निवर्तमान नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा जाते-जाते इसे मंजूरी दे दी है. इसके बाद जीआइएस सव्रे करने वाली कंपनी मैप माइ इंडिया ने प्लेट लगाने को लेकर कवायद शुरू कर दी है.
चार जोन में बंटा शहर. जीआइएस सव्रे करने वाली कंपनी मैप माइ इंडिया ने मकानों पर नंबर प्लेट लगाने से पहले शहर को चार जोन में बांटा है. दिशा के हिसाब से शहर को जोन में बांटा गया है. इसके बाद वार्ड के जनसंख्या व सड़कों के हिसाब से सेक्टर निर्धारित किया जा रहा है.
डिप्टी मेयर के पायलट वार्ड 43 को चार सेक्टर में बांटा गया है. एक सेक्टर में 250-300 मकानों को शामिल किया जा रहा है. बाकी अन्य वार्डो में भी आबादी के हिसाब से कंपनी सेक्टर बांटने का खाका तैयार करने में जुटी है.
ऑन लाइन मिलेगी जानकारी
यूनिक आइडी नंबर प्लेट लगाने के साथ कंपनी खाली प्रॉपर्टी व मकानों का फोटो खींचेगी. जिसे नगर निगम के वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. इसमें यूनिक आइडी नंबर के साथ-साथ किसके नाम से मकान है?
मकान की लंबाई-चौड़ाई कितनी है? उसमें कौन-कौन लोग रहते हैं? कितने फ्लोर हैं? ये सारी जानकारी रहेगी. इसे देश के किसी भी कोने से कोई भी व्यक्ति यूनिक आइडी नंबर डाल अपने मकान की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकता है.