इस्ट जोन प्रतियोगिता में 53 विश्वविद्यालय व 750 प्रतिभागी लेंगे भाग

53 universities and 750 participants

By LALITANSOO | November 28, 2025 8:21 PM

कुलपति ने तैयारी का किया निरीक्षण

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की मेजबानी में 10 से 14 दिसंबर तक आयोजित होने वाली इस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में है. मुजफ्फरपुर के झपहां स्थित तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय में होने वाले इस टूर्नामेंट में 53 विश्वविद्यालयों की टीमें भाग लेंगी. कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने शुक्रवार को आयोजन स्थल का दौरा कर सभी व्यवस्थाओं का खुद निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए. प्रो. राय ने कहा कि, हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यह आयोजन राष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप हो. किसी भी प्रतिभागी टीम को कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए. यह प्रतियोगिता न केवल बीआरएबीयू बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव का विषय है. जानकारी दी गयी कि टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए 53 विश्वविद्यालयों की टीमें और लगभग 750 प्रतिभागी 9 दिसंबर को मुजफ्फरपुर पहुंच जाएंगे. इनके लिए ठहरने, भोजन और अभ्यास की सुविधाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है. निरीक्षण के दौरान प्रॉक्टर प्रो. बीएस राय, रजिस्ट्रार प्रो. समीर कुमार शर्मा, डॉ संजय सिन्हा, डॉ अशोक कुमार साह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

फोटो – दीपक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है