डी 6 चालान की सीमा बढ़ाने पर सीएम को बधाई

संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा व्यवसायियों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए डी-8 चालान की सीमा को 75 हजार से बढ़ाकर 2 लाख कर दिया गया है. इससे व्यापारियों को व्यापार करने में बड़ी राहत मिलेगी. इसको लेकर महानगर जदयू के मीडिया प्रभारी सह व्यवसायी प्रिंशु मोदी ने सीएम को बधाई दी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 12:04 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार के सीएम नीतीश कुमार द्वारा व्यवसायियों के हित में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए डी-8 चालान की सीमा को 75 हजार से बढ़ाकर 2 लाख कर दिया गया है. इससे व्यापारियों को व्यापार करने में बड़ी राहत मिलेगी. इसको लेकर महानगर जदयू के मीडिया प्रभारी सह व्यवसायी प्रिंशु मोदी ने सीएम को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के इस कदम का व्यवसायियों ने स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया. बधाई देने वालों में रेडिमेड व्यवसायी भगवान लाल महतो, सीमेंट व्यवसायी सुनील कुमार, किराना व्यवसायी पंकज चौधरी, कपड़ा व्यवसायी आशीष कुमार, सुनील पांडे, किशोर सिंह, जगदीश महतो, ओम प्रकाश, जूता व्यवसायी ब्रज मोहन जायसवाल, विवेक अग्रवाल, राहुल नाथानी, सिद्धांत बंका, कमल नाथानी, प्रतीक चमडि़या आदि शामिल हैं. 12 के कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर बैठकमुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा में 12 जुलाई को आयोजित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर बेला सेक्टर में शुक्रवार को बैठक हुई. जिसे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में विकास कर मिशाल पेश की है. अध्यक्षता धनंजय श्रीवास्तव ने की. महानगर अध्यक्ष शब्बीर अहमद ने कहा कि सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. विधानसभा चुनाव में इसका असर दिखेगा. नीतीश कुमार ने सभी क्षेत्रों में विकास कर कानून का राज कायम किया है. बैठक में सरफराज अहमद, डॉ इब्राहिम, प्रमोद राम, नगीना देवी, मो हसन, बैद्यनाथ पासवान आदि उपस्थित थे.