सहबाजपुर में हवाई, व्यवसायी के सिर पर पिस्तौल की बट से वार

– बच्चों के विवाद में हुई घटना- पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जतायीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव में शनिवार की सुबह करीब दस बजे बच्चों के विवाद में समाजविरोधी तत्वों ने हवाई फायर की और व्यवसायी अमरेंद्र कुमार (43 वर्ष) को मारपीट कर घायल कर दिया. उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच के इमरजेंसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2015 11:05 PM

– बच्चों के विवाद में हुई घटना- पुलिस ने घटना से अनभिज्ञता जतायीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरअहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर गांव में शनिवार की सुबह करीब दस बजे बच्चों के विवाद में समाजविरोधी तत्वों ने हवाई फायर की और व्यवसायी अमरेंद्र कुमार (43 वर्ष) को मारपीट कर घायल कर दिया. उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया है. हालांकि घटना के बारे में थानाध्यक्ष चित्तरंजन ठाकुर ने अनभिज्ञता जतायी है. बताया जाता है कि अमरेंद्र कुमार का पुत्र गुलशन कुमार शुक्रवार को अपने दोस्त दिवाकर झा के साथ स्कूल से घर लौट रहा था. दोनों साइकिल से थे. रास्ते में कुछ लड़कों ने उसे घेर कर टॉर्चर किया. फिर उसकी पिटाई कर दी. इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत अमरेंद्र ने बताया कि वे शनिवार की सुबह उन लड़कों के अभिभावकों से पूछने गये थे कि मामला क्या है और गुलशन को क्यों पिटा गया. इसी से आक्रोशित होकर आरोपित युवक ने पिस्टल से हवाई फायरिंग कर दी और पिस्टल की बट से सिर पर वार कर उन्हें घायल कर दिया. इस मामले में शनिवार शाम तक पुलिस को कार्रवाई के लिए कोई शिकायत नहीं की गयी. अमरेंद्र कुमार मूलत: हथौड़ी थाना क्षेत्र के आनंदपुर सरहचिया गांव के रहने वाले हैं. चंडीगढ़ में उनका व्यवसाय है. फिलहाल सहबाजपुर में घर बनवा रहे हैं.