गायत्री शक्तिपीठ छह जगहों पर लगायेगा येाग शिविर

संस्था ने बैठक कर लिया निर्णय, 21 को लगेगा योग शिविरमुजफ्फरपुर. अखाड़ाघाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जगह-जगह योग शिविर का आयोजन करेगा. यह निर्णय शुक्रवार को सदस्यों ने बैठक कर लिया. बैठक में 21 को खादी भंडार परिसर, गायत्री शक्तिपीठ, हनुमान मंदिर भगवानपुर, चक्कर मैदान, उच्च विद्यालय बथना, किड्जी पब्लिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2015 10:04 PM

संस्था ने बैठक कर लिया निर्णय, 21 को लगेगा योग शिविरमुजफ्फरपुर. अखाड़ाघाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जगह-जगह योग शिविर का आयोजन करेगा. यह निर्णय शुक्रवार को सदस्यों ने बैठक कर लिया. बैठक में 21 को खादी भंडार परिसर, गायत्री शक्तिपीठ, हनुमान मंदिर भगवानपुर, चक्कर मैदान, उच्च विद्यालय बथना, किड्जी पब्लिक स्कूल के समीप व दामोदरपुर स्थित हाउसिंग कॉलोनी में योग शिविर लगाने पर सहमति बनी. इन जगहों पर गायत्री परिवार के योग प्रशिक्षक लोगों को योग करायेंगे. इन स्थलों पर टेंट लगाया जायेगा. यहां नियमित साधना, योग व पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया जायेगा. बैठक में गायत्री शक्तिपीठ के संयोजक मुरली मनोहर सिंह, सह संयोजक अमिताभ कुमार उर्फ बबलू तिवारी, ललितेश्वर प्रसाद शाही, शशिभूषण ठाकुर, मोहन मिश्रा, भारती श्रीवास्तव, उदय शंकर श्रीवास्तव व अजीत कुमार मुख्य रू प से मौजूद थे.