सकरा से तीसरी कक्षा का सात छात्र लापता

सकरा. थाना क्षेत्र के सकरा-फरीदपुर निवासी राजेश चौधरी का दस वर्षीय पुत्र तीसरी कक्षा का छात्र रोहित कुमार रविवार के तीन बजे से लापता है. वह अपने दादी के तारी दुकान पर जा रहा था. रास्ते से सी वह गायब हो गया. इस संबंध में रोहित के पिता राजेश चौधरी ने सकरा थाना में लिखित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2015 2:04 AM

सकरा. थाना क्षेत्र के सकरा-फरीदपुर निवासी राजेश चौधरी का दस वर्षीय पुत्र तीसरी कक्षा का छात्र रोहित कुमार रविवार के तीन बजे से लापता है. वह अपने दादी के तारी दुकान पर जा रहा था. रास्ते से सी वह गायब हो गया. इस संबंध में रोहित के पिता राजेश चौधरी ने सकरा थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. आवेदन में राजेश ने बताया है कि एक विवाद में वे गबाही दिये थे, जिसके बाद पड़ोस के लोगों ने ही देख लेने की धमकी दी थी. उन्हें आशंका है कि उनके पुत्र का अपहरण कर लिया गया.